Aryan Khan ने रखा फिल्म इंडस्ट्री में कदम, Shahrukh Khan ने दिया मजेदार रिएक्शन | वनइंडिया

2022-12-07 1

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री में डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद आर्यन खान ने आज इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके बताया लेकिन अभी तक इस वेब सीरीज का नाम नहीं बताया है। आर्यन खान (Aryan Khan) उनकी पहली वेब सीरीज के राइटर, डायरेक्टर और शो रनर हैं। आर्यन की इस पोस्ट पर उनके पापा शाहरुख खान ने भी बेटे (Shah Rukh Khan Son) को बधाई दी है। बधाई के साथ किंग खान ने बेटे की जमकर टांग खिंचाई भी की।

Shah Rukh Khan, Aryan Khan, SRK, Aryan Khan film, Aryan Khan movie, aryan khan news, Aryan khan first script, shahrukh khan son aryan khan completed script, aryan khan debut in bollywood, Bollywood Hindi News, शाहरुख खान, आर्यन खान, आर्यन खान स्क्रीप्ट पूरी, आर्यन खान डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू , बॉलीवुड न्यूज़,

#ShahRukhKhan #AryanKhan #Bollywood

Videos similaires